नरेंद्र दामोदरदास मोदी(Narendra Damodardas Modi.) :
Naredra Modi Jivani, Dosto Narendra Modi ka janm 17 sep 1950 me hua tha ye India ke present Prime Minister hai .India ke Rastrapati Pradaw Mukharji ne unhe 26 may 2014 ko prime Minister pad p sapathh dilaya.we India k 15 wa prime minister hai
जन्म 17 सितंबर 1950.
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी(B. J. P)
जीवन संधि जसोदाबेन चिमनलाल.
शैक्षिक संबंधता दिल्ली विश्वविद्यालय ,गुजरात विश्वविद्यालय
धर्म हिंदू
शपथ भारत के पंद्रहवें प्रधानमंत्री.
Modi के नेतृत्व में भारत के प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा, और 282 सीटों से जीतकर सफलता प्राप्त की .एक सांसद के रूप में इन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से तथा गुजरात के बड़ोदरा से संसदीय पद पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की.
इसके पूर्व में यह गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
इन्हें इनके काम के कारण गुजरात के नागरिक ने 4 बार लगातार जीत हासिल कराई .इन्हें गुजरात में विकास पुरुष नाम से भी जाना जाता है . भारत में कुछ लोग इन्हें नमो नाम से भी जानते हैं, तथा यह विश्व में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.
अटल बिहारी वाजपेई की तरह नरेंद्र मोदी जी भी एक राजनेता और कवि हैं.
Naredra Modi Jivani, Dosto Narendra Modi ka janm 17 sep 1950 me hua tha ye India ke present Prime Minister hai .India ke Rastrapati Pradaw Mukharji ne unhe 26 may 2014 ko prime Minister pad p sapathh dilaya.we India k 15 wa prime minister hai
जन्म 17 सितंबर 1950.
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी(B. J. P)
जीवन संधि जसोदाबेन चिमनलाल.
शैक्षिक संबंधता दिल्ली विश्वविद्यालय ,गुजरात विश्वविद्यालय
धर्म हिंदू
शपथ भारत के पंद्रहवें प्रधानमंत्री.
Modi के नेतृत्व में भारत के प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा, और 282 सीटों से जीतकर सफलता प्राप्त की .एक सांसद के रूप में इन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से तथा गुजरात के बड़ोदरा से संसदीय पद पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की.
इसके पूर्व में यह गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
इन्हें इनके काम के कारण गुजरात के नागरिक ने 4 बार लगातार जीत हासिल कराई .इन्हें गुजरात में विकास पुरुष नाम से भी जाना जाता है . भारत में कुछ लोग इन्हें नमो नाम से भी जानते हैं, तथा यह विश्व में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.
अटल बिहारी वाजपेई की तरह नरेंद्र मोदी जी भी एक राजनेता और कवि हैं.
निजी जीवन (Niji Jivan) :
Narendra Modi ka janm Bomby Rajya ke
Mahesana jila me sthit wadnagar gram me. हीराबेन मोदी और दामोदरदास मोदी के ek madhysm pariwar me 17 सितंबर 1950 में हुआ था. Aur Apne युवावस्था में भ्रष्टाचार विरोधी नवनिर्माण योजना में भाग लिया.
और कुछ समय पश्चात उनको भारतीय जनता पार्टी में मनोनीत किया गया इनके माता-पिता को कुल 6 पुत्र थे जिसमें से मोदी जी तीसरे पुत्र थे यह अपने किशोरावस्था में अपने भाई के साथ मिलकर चाय की दुकान चलाने में मदद करते थे .और रेलवे स्टेशनों पर चाय बेचने में अपने माता-पिता की मदद भी करते थे.
उनके बड़नगर के स्कूल के टीचर के अनुसार यह पढ़ाई-लिखाई में तो सामान्य the, परंतु नाटक किरदारों में प्रारंभ है 13 वर्ष की उम्र में उनकी सगाई तथा 17 वर्ष की उम्र में उनकी शादी हो गई .और कहा जाता है कि अपने शादी के बाद भी अपना घर त्याग और भारत की सेवा में जुट गए
राजनीति :
मोदी बचपन से ही एक प्रचारक के रुप में उभर रहे थे भारतीय जनता पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाने में मोदी का ही हाथ है 1990 में जब केंद्र से मिली जुली सरकारों का योजना शुरू हुआ सब Modi का मेहनत रंग लाया जब 1995 के विधानसभा चुनाव में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल किया तब उसने नरेंद्र मोदी का ही हाथ था
इस दौरान कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर tak मुरली मनोहर जोशी की दूसरी रथयात्रा मोदी के देखरेख में ही हुआ 1995 में राष्ट्रीय मंत्री के नाते उन्हें दिल्ली बुलाकर पांच राज्यों के पार्टी का संगठन का काम सौंपा गया और उन्होंने बखूबी निभाया और इस बात पर 2001 तक काम करते रहे 2001 में केशु भाई पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाकर मोदी को pad de दिया गया
अगर आप किसी तरह के और मोटिवेशन और बायोग्राफी पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें
मोटिवेशन
बायोग्राफी
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में :
2001 में केशुभाई पटेल की सेहत बिगड़ने लगी थी और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी चुनाव में कई सीटों पर हारने लगी थी भारतीय जनता पार्टी ने मोदी को मुख्यमंत्री पद पर गुजरात में मनोनीत किया लालकृष्ण आडवाणी मोदी me अभी अनुभव की कमी को लेकर चिंतित the. मोदी ने बीजेपी के बोला कि अगर मुझे मुख्यमंत्री पद का भार देना है तो puri tarah se dejiye वरना मत दीजिए अक्टूबर 2008 को यह केशुभाई पटेल के जगह पर मुख्यमंत्री बने और 2002 में होने वाले चुनाव की पूरी जिम्मेदारी ली
मोदी के अनुसार
आतंकवाद yudh से भी बदतर है एक आतंकवादी के कोई भी नियम नहीं होता है कि कब कैसे कहां और किस को मारना है भारत में युद्ध की तुलना में आतंकवादी हमलों में अधिक लोगों को खोया है.
विवाद एवं आलोचना:
27 फरवरी 2002 को अयोध्या से गुजरात की तरफ लौट रहे कारसेवकों को गोधरा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में मुसलमानों की हिंसक भीड़ Ne ट्रेन में आग लगा कर जिंदा जला दिया इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे में 59 karsewak की मृत्यु हो गई और पूरे गुजरात में हिंदू मुस्लिम दंगे भड़क उठे मरने वाले में 1180 अल्पसंख्यक the इस दंगे के चलते मोदी ने अपना इस्तीफा दिया था और अगले चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एक अच्छी सीट से चुनाव जीते
good think boss achha kar rahe ho
ReplyDeleteThanx
ReplyDelete